उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: कार्ड धारकों में बांटा गया 4812 मीट्रिक टन निःशुल्क राशन - सीएम योगी

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उत्तर प्रदेश के महराजगंज में 1,77,821 कार्ड धारकों में 4812 मीट्रिक टन नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण कराया गया है, जिससे लाॅकडाउन में गरीब और बेसहारा मजदूरों को दो वक्त की रोटी नसीब हो सके.

ration distribution
राशन वितरण

By

Published : May 13, 2020, 12:33 AM IST

महराजगंज: लाॅकडाउन में गरीब और बेसहारा मजदूरों को दो वक्त का खाना नसीब हो इसके लिए सरकार प्रयासरत है. इसी क्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले के कार्ड धारकों में नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण कराया गया है. करीब 1,77,821 लाभार्थियों को 4812 मीट्रिक टन नि:शुल्क खाद्यान्न बांटा गया.

बायोमेट्रिक विधि से वितरण
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 1 से 9 मई तक 4,99,245 कार्ड धारकों के सापेक्ष 4,40,238 कार्ड धारकों में ई-पास मशीन के माध्यम से बायोमेट्रिक विधि से खाद्यान्न का वितरण कराया गया. इसमें 1,77,821 लाभार्थियों में 4812 मीट्रिक टन नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित हुआ.

राशन के लिए लगी लाइन

अप्रैल में दो बार वितरण
कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जिले में अप्रैल माह में सरकारी राशन की दुकानों से दो बार अनाज का वितरण हुआ. 1 तारीख से 12 तारीख और फिर 15 तारीख से 26 अप्रैल तक.

15 मई से होगा वितरण
पहले वितरण में सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषित अंत्योदय कार्ड धारकों मनरेगा, नगर निगम और श्रम विभाग में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों को मुफ्त गेहूं चावल दिया था, जबकि पात्र गृहस्थी के बाकी लाभार्थियों को तय दर पर राशन दिया गया था. 15 मई से फिर सभी अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों में निःशुल्क खाद्यान्न यूनिट के हिसाब से वितरित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details