महराजगंज: लाॅकडाउन में गरीब और बेसहारा मजदूरों को दो वक्त का खाना नसीब हो इसके लिए सरकार प्रयासरत है. इसी क्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले के कार्ड धारकों में नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण कराया गया है. करीब 1,77,821 लाभार्थियों को 4812 मीट्रिक टन नि:शुल्क खाद्यान्न बांटा गया.
बायोमेट्रिक विधि से वितरण
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 1 से 9 मई तक 4,99,245 कार्ड धारकों के सापेक्ष 4,40,238 कार्ड धारकों में ई-पास मशीन के माध्यम से बायोमेट्रिक विधि से खाद्यान्न का वितरण कराया गया. इसमें 1,77,821 लाभार्थियों में 4812 मीट्रिक टन नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित हुआ.