उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: गश्त करने पहुंचे वन कर्मियों की तस्करों ने की पिटाई - महराजगंज में वन कर्मियों की पिटाई

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में वनों की सुरक्षा के लिए गश्त कर रहे वन कर्मियों के ऊपर वन माफियाओं ने हमला कर दिया और फरार हो गए. वन कर्मियों की तहरीर पर वन माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है. वहीं आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस जल्द ही कार्रवाई की बात कह रही है.

Maharajganj news
Maharajganj news

By

Published : Jul 29, 2020, 9:02 PM IST

महराजगंज: वन प्रभाग गोरखपुर के फरेंदा रेंज के जंगल में वन की सुरक्षा के लिए गश्त पर निकले वन कर्मियों पर ही वन माफियाओं ने हमला कर दिया और मार पीट कर फरार हो गए. इस मामले में वन कर्मियों के तहरीर पर कैंपियरगंज पुलिस ने वन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

मारपीट के बाद वन कर्मियों को पुल से नीचे फेंक दिया
बता दें कि सोमवार को देर रात फरेंदा रेंज के बरडाड़ बीच के फॉरेस्ट गार्ड अन्य कर्मचारियों के साथ वनों की सुरक्षा के लिए गश्त कर रहे थे. इसी दौरान फरेंदा-धानी मार्ग के पोवा गांव के पास कुछ वन माफिया लकड़ी लेकर आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें वन कर्मियों ने पकड़ लिया. इसके बाद वन माफियाओं ने वन कर्मियों पर हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट कर मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. वन दारोगा ओंकार नाथ वरुण के अनुसार पुरंदरपुर क्षेत्र के मदरहा ककटही के सुल्तानपुर के पश्चिम पवह नाले पर पकड़े जाने के बाद वन माफियाओं ने हमला बोल दिया. मारने- पीटने के बाद वन माफियाओं ने उन्हें उठाकर पुल से नीचे फेंक दिया.


वन प्रभाग गोरखपुर के डीएफओ अविनाश कुमार ने बताया कि तस्करों के खिलाफ कैंपियरगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए विभाग जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details