महराजगंज: जनपद में वन विभाग की टीम ने एक घर में छापेमारी कर अवैध रूप से रखा हुआ 222 बंडल बेंत बरामद किया है. छापेमारी के दौरान घर का मालिक मौका देखकर फरार हो गया. वन विभाग की टीम उसकी तलाश कर रही है.
222 बंडल बेंत बरामद
जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर घर में अवैध रुप से काट कर रखा गया 222 बंडल बेंत बरामद किया है. वहीं मौके का फायदा उठाकर मालिक वहां से फरार हो गया.