महराजगंजः नेपाल के पहाड़ियों में हो रही लगातार बारिश के पानी से महराजगंज जिले का महाव नाले पर बना तटबंध आज सुबह तीन जगह से टूट गया. जिसके बाद हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई. तटबंध टूटने के कारण अब धीरे-धीरे गांव की तरफ पानी बढ़ रहा है. वहीं सूचना के बाद भी सिंचाई विभाग और प्रशासन के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित हैं.
नेपाल की पहाड़ियों में हो रही वर्षा, महराजगंज में टूटा तटबंध - फसल जलमग्न
नेपाल की पहाड़ियों में लगातार हो रही बारिश ने यूपी के महराजगंज जिले में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. जिले में नाले का तटबंध टूट जाने से कई गांवों में बाढ़ की समस्या खड़ी हो गई है.
बता दें कि सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन इस तटबंद की मरम्मत के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये खर्च करता है, लेकिन हर साल यह बंधा टूट जाता है. इस वजह से यहां के किसान खेती नहीं कर पाते हैं. वहीं मंगलवार को तटबंध टूटने के बाद बाढ़ का पानी गांवों की तरफ तेजी से जा रहा है, जिससे लोगों को एक बार फिर बाढ़ का डर सता रहा है.
वहीं ग्रामीणों की सूचना के बाद भी प्रशासन और सिंचाई विभाग के लोग मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग हर साल इस तबाही के मंजर को देखते हैं, लेकिन प्रशासन इसका कोई ठोस हल नहीं निकाल रहा है. एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल ने बताया कि सिंचाई विभाग को सूचना दे दी गई है जल्द ही तटबंध की मरम्मत करा ली जाएगी.