महराजगंज:आजादी की लड़ाई के प्रतीक माने जाने वाले खादी के तिरंगे का अपना एक अलग महत्व है. इसी खादी के तिरंगे को पूरे प्रदेश में फहराने का काम पिछले 39 सालों से महराजगंज जनपद के आनंदनगर में स्थित गांधी आश्रम कर रहा है. यहां पर बने तिरंगे झंडे की सप्लाई पूरे उत्तर प्रदेश की सभी गांधी आश्रमों सहित देश के विभिन्न संस्थाओं में सप्लाई की जाती है.
ऐसे तो अपने देश में तिरंगे का निर्माण बहुत सारे शहरों में उसके प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया जाता है, लेकिन आज हम महराजगंज जिले के आनंदनगर के गांधी आश्रम केंद्र की बात करेंगे. जहां के अधिकतर लोग तिरंगा झंडा के निर्माण में लगे हुए हैं और पूरे उत्तर प्रदेश के गांधी आश्रमो में यही से खादी के तिरंगे झंडे की सप्लाई की जाती है. इस गांधी आश्रम के झंडों की मांग उत्तर प्रदेश के साथ ही साथ पूरे देश के कई शहरों में हैंं. 15 अगस्त, 26 जनवरी और 2 अक्टूबर जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर यहां के तिरंगे झंडे की डिमांड काफी बढ़ जाती है.