महराजगंज: जिले में रविवार को पांच और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सभी मरीजों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया. जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 37 हो चुकी है.
महराजगंज में 5 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 37 - कोरोना संक्रमण
यूपी के महराजगंज जिले में रविवार को पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. मरीजों से संबंधित इलाकों को सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है. वहीं जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 37 हो चुकी है.
आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती मरीज
महराजगंज जिले में प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि का सिलसिला जारी है. रविवार को मुंबई से आए कुल 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. पांचों मरीजों को बीआरडी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है.
मरीजों की संख्या 37
जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जांच के लिए 120 नमूने भेजे गए थे, जिसमें से रविवार को 5 पॉजिटिव पाए गए. मरीजों से जुड़े इलाकों को सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 तक पहुंच गई है, जबकि 9 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं.