महराजगंजः जिले के निचलौल थाना इलाके के एक गांव में किशोरी के साथ हुए गैंगरेप का मामला 5 महीने बाद सामने आया है. उस वक्त सभी दंग रह गए जब युवती की एकाएक तबीयत बिगड़ गई और परिजन उसे अस्पताल ले गए. जिसके बाद डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जांच के बाद बताया कि किशोरी 5 महीने से प्रेग्नेंट है. बेटी के गर्भवती होने की जानकारी मिलते ही मानों परिजनों के पैर के नीचे से जमीन ही खिसक गई हो. परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है.
जानकारी के मुताबिक 5 महीने पहले किशोरी अपने घर से निकलकर सड़क की ओर टहलने गई थी. इसी दौरान चार दरिंदों ने सुनसान जगह देखकर उसे पकड़ लिया और
गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने गैंगरेप के बाद किशोरी से इस बारे में किसी से चर्चा नहीं करने की हिदायत दी थी. अगर किसी से बताया तो जान से मारने की धमकी भी दी थी.
किशोरी से गैंगरेप का पांच महीने बाद खुला राज इसे भी पढ़ें- कैंची से गोदकर कर दिया कत्ल, पढ़िए इस मर्डर का राज
उनकी धमकी से किशोरी दहशत में थी. उसने अपने साथ हुई घटना का जिक्र किसी से नहीं किया. लेकिन एकाएक उसकी पांच महीने बाद तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन उसे डॉक्टर को दिखाने अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया कि वो 5 महीने के गर्भ से है. बेटी की प्रेग्नेंसी की ख़बर सुनते ही परिजनों के होश फाख्ता हो गए थे. इस संबंध में परिजनों ने जब बिटिया से पूछताछ की तो उसने चार दरिंदों की पूरी दरिंदगी की कहानी को बयां कर दिया. बेटी से जानकारी मिलने के बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने इस गंभीर घटना की जानकारी के बाद कई दिनों तक परिजनों को थाने का चक्कर लगवाया. जिसके बाद परिजन अपनी गुहार लेकर एसपी के पास पहुंचे. एसपी के संज्ञान में आते ही उन्होंने इस मामले में केस दर्ज करने के निर्देश दिए. जिसके बाद पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ बलात्कार का नामजद केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस उन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.