महराजगंज: जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर मार्ग स्थित 'दी शिवम हॉस्पिटल' में गर्भवती महिला का प्रसव के लिए किए गए ऑपरेशन के बाद मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. मृतका के पति के तहरीर पर निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ निचलौल पुलिस गैर इरादतन हत्या और इंडियन मेडिकल एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
अस्पताल संचालक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
निचलौल थाना क्षेत्र के धमउर गांव के विजय कुमार भारती ने अपने पत्नी पूजा भारती को प्रसव पीड़ा होने पर 'दी शिवम हॉस्पिटल' में भर्ती कराया था. विजय ने निजी अस्पताल संचालक को प्रसव के लिए 30 हजार रुपये भी दिये. अस्पताल संचालक ने बाहर से डॉक्टरों को बुलाकर गर्भवती महिला का प्रसव के लिए ऑपरेशन कराया. ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी होते ही निजी अस्पताल संचालक सहित पूरा स्टाफ हॉस्पिटल में ताला बंद कर फरार हो गये. इससे नाराज मृतक महिला के परिजन हॉस्पिटल के बाहर गेट पर शव को रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे. मृतक महिला के परिजनों का साथ देने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद निचलौल पुलिस ने मृतक महिला के पति विजय कुमार भारती के तहरीर पर 'दी शिवम हॉस्पिटल' के संचालक कर्मवीर प्रताप सिंह निवासी ग्राम ढ़ेसों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या और इंडियन मेडिकल एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया.
तहरीर के माध्यम से विजय कुमार भारती ने बताया कि उनकी पत्नी का प्रसव के लिए किए गए ऑपरेशन के दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा लापरवाही की गई है. जिसके कारण यहां से गोरखपुर इलाज के लिए जाते समय रास्ते में मौत हो गई.
निचलौल थानाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि धमउर निवासनी एक महिला का 'दी शिवम हॉस्पिटल' में प्रसव के लिए ऑपरेशन हुआ था, जिसकी बाद में मौत हो गई. इस मामले में निजी अस्पताल संचालक कर्मवीर प्रताप सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.