महाराजगंज: जिले में घुघली के सुभाष चौक पर विवाद के बाद बालू कारोबारी आपस में भिड़ गए. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर रोकने का प्रयास किया तो धक्कामुक्की की गई. इस मामले में 6 लोगों को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
दो बार हुआ टकराव :बताया जा रहा है कि मारपीट दो जगहों पर हुई. सबसे पहले दोनों पक्षों में भिडंत सिसवा रोड पर बस स्टैंड के पास हुई. इसके बाद सुभाष चौक पर दोनों में जमकर मारपीट हुई. चर्चा है कि अधिकारियों को बालू लदी गाड़ी की लोकेशन देने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. एक कुशीनगर और दूसरा महाराजगंज का बताया जा रहा है. इसी बीच किसी ने मारपीट की सूचना घुघली थाना पर दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दोनों ओर से लोग लाठी-डंडे से लैस होकर मारपीट कर रहे हैं. सरेराह मारपीट से वहां भगदड़ और अफरातफरी मच गई. व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिरा दिए. इधर पुलिस ने बीचबचाव करते हुए मारपीट कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी धक्कामुक्की की गई. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.