महराजगंजः जिले के परिवार न्यायालय में शुक्रवार को मुकदमे की तारीख पर आये पति-पत्नी में जमकर मारपीट हो गई. पति-पत्नी की मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पहले पति-पत्नी में कहासुनी हुई. इसके बाद मारपीट होने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.
परिवार न्यायालय में तारीख पर आए पति-पत्नी के बीच जबरदस्त मारपीट, देखें VIDEO - महरजागंज ताज खबर
महराजगंज परिवार न्यायालय में तारीख पर आए पति-पत्नी के बीच मारपीट हो गई. पत्नी की मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि महराजगंज जिले के चिउरहां की रहने वाली एक महिला का विवाह पड़ोसी देश नेपाल में कुछ समय पहले एक युवक से हुआ था. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और मामला न्यायालय तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि न्यायालय परिसर में अवैध संबंध और खर्चे को लेकर पति-पत्नी में सबसे पहले कहासुनी हुई. कहासुनी के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे से मारपीट करने लगे.
मारपीट होते देख पास मौजूद लोगों ने किसी तरह से बीच-बचाव किया. इसके बाद मामला किसी तरह से शांत हुआ. परिवार न्यायालय परिसर में मारपीट का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि इसके पहले भी कई बार मौजूद पुलिसकर्मियों की लापरवाही से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है की जब न्यायालय परिसर में इस तरह से मारपीट हो सकती है, तो किसी दिन अनहोनी घटना भी घट सकती है.