महराजगंज: निचलौल तहसील क्षेत्र के जेएचवी शुगर मिल गेट पर शुक्रवार को भारतीय किसान संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं और किसानों ने नारेबारी करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान किसानों ने मांग की कि दो वर्ष से बंद पड़ी शुगर मिल के किसानों के गन्ना भुगतान बकाया मुहैया कराई जाए.
महराजगंज: दो वर्ष से शुगर मिल बंद, बकाया पेमेंट के लिए धरने पर बैठे किसान
महराजगंज में भारतीय किसान संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं और किसानों ने गन्ना भुगतान को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. नारेबारी व प्रदर्शन करते हुए किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.
प्रदर्शन कर रहे किसान नेता राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि योगी सरकार ने वादा किया था कि यूपी में सरकार बनने के बाद मिल चलाएंगे और किसानों का व्याज सहित भुगतान भी किया जाएगा. लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है. इसके चलते गन्ना भुगतान के किसान काफी परेशान हैं.
उन्होंने कहा कि किसान कर्ज के बोझ तले दब गए हैं. किसान योगी सरकार में अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि जब तक उन लोगों के गन्ने का भुगतान नहीं होगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.