महराजगंज: केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना महराजगंज में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. विभागीय उदासीनता की वजह से जनपद में लाखों किसान योजना के लाभ से वंचित हैं. अधिकतर किसानों के फार्म में गड़बड़ी की शिकायत कोई सुनने वाला नहीं है. किसानों को जनपद में स्थित कृषि भवन में दुतकार ही मिल रही है और उनसे अवैध धनदोहन किया जा रहा है. इस संबंध में शिकायत के बाद डीएम ने सीडीओ को जांच सौंप कर किसानों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आदेश दिए हैं.
किसानों के साथ हो रही बदसुलूकी
महराजगंज जनपद के मुख्यालय से थोड़ी दूर पर किसानों के कल्याण के लिए कृषि भवन का निर्माण किया गया है, जहां किसानों से सम्बन्धित सम्पूर्ण योजनाओं का क्रियांवन किया जाना चाहिए. बावजूद इसके महराजगंज के इस कार्यालय में किसानों से बदसलूकी होती है.