महराजगंज:यूपी के किसानों के लिए टिड्डियों का दल सिरदर्द बना हुआ है. ये टिड्डियां किसानों की खेतोंं में खड़ी फसलों को चट कर रही हैं. ऐसे में महराजगंज में दस्तक दे चुके टिड्डियों के दल से किसानों के हाथ-पांव फूल गए हैं. वहीं टिड्डियों के दल को भगाने के लिए किसान थालियां पीटने के साथ आवाजें भी लगा रहे हैं. वे दिन-रात खेतों में पहरा दे रहे हैं.
गोरखपुर की सीमा से होकर महराजगंज पहुंचा टिड्डी दल
गोरखपुर की सीमा से होकर महराजगंज जनपद में टिड्डियों के एक बड़े दल ने प्रवेश किया था. किसान कभी आसमान की ओर टिड्डियों और कभी हवा के रुख को देख रहे हैं. हालांकि कृषि विभाग पहले से अलर्ट था और किसानों के साथ मिलाकर दवा का छिड़काव कर टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहा है. वहीं किसान हाथों में थाली बजाकर और पटाखे फोड़कर टिड्डियों के दल को भगाने की जुगत कर रहे हैं.
सबसे पहले टिड्डी दल फरेंदा ब्लॉक क्षेत्र के डड़वा गांव में ढांचे की फसल पर हमला बोला. देखते ही देखते वह पूरे खेत में फैल गए, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद टिड्डियों ने फरेंदा ब्लॉक के दर्जनों गांव में पहुंच गए. हर कोई अपने खेत की फसल को बचाने में जुटे नजर आए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारी ग्रामीणों की मदद से दवा का छिड़काव करते हुए नजर आए.
जिला कृषि रक्षा अधिकारी हिमांचल सोनकर ने बताया कि टिड्डी दलों को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है. टिड्डियों को भगाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दवा का छिड़काव कर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया जा रहा है.