महराजगंज: जिले के फरेंदा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को किसान का शव उसके खेत से बरामद किया गया. पुलिस ने आशंका जताई है कि संपत्ति विवाद में किसान की हत्या हुई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच कर रही है.
बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से हत्या - जमीन विवाद के चलते किसान की हत्या
यूपी के महराजगंज में शनिवार को एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
खेत से मिला शव
मामला फरेंदा कोतवाली क्षेत्र का है. उदितपुर भगवानपुर टोला निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग किसान मुन्नीलाल मौर्या शनिवार को अपने खेत की रखवाली कर रहे थे. तभी दोपहर बाद ग्रामीणों ने देखा कि मुन्नीलाल का शव खेत में पड़ा है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मुन्नीलाल की शादी नहीं हुई थी. उनके घर परिवार में कोई नहीं है. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि संपत्ति विवाद के चलते किसान की धारदार हथियार से हत्या की गई. कहा कि जल्द ही घटनाक्रम का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.