उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को परिजनों ने घर में किया कैद, पुलिस ने निकाला बाहर - महराजगंज पुलिस न्यूज

उत्तर प्रदेश के महराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र में एक महिला को परिजनों ने घर में ही कैद कर ताला बंद कर कही चले गए. पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर महिला को अंदर से बाहर निकाला. हालत गम्भीर देखते हुए महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को परिजनों ने घर में किया कैद.

By

Published : Nov 17, 2019, 1:00 AM IST

महराजगंज: जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे में एक महिला को परिजनों ने घर में ही कैद छोड़कर ताला बन्द कर कही चले गए. इसकी जानकारी होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर डायल 112 की पुलिस ने पहुंचकर घर का ताला तोड़ महिला को घर से बाहर निकाला. महिला की हालत गंभीर होने से पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को परिजनों ने घर में किया कैद.

मानसिक रूप से विक्षिप्तमहिला को परिजनों ने घर में किया कैद

  • कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे का है.
  • रेलवे स्टेशन के सामने अपने ही घर वाले महिला को घर में कैद छोड़ कहीं चले गए.
  • महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है.
  • महिला को घर में पिछले कुछ दिनों से कैद होने की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर महिला को अंदर से बाहर निकाला.
  • महिला की हालत खराब देखते हुए पुलिस ने इलाज के लिए सिसवा सीएचसी भेजा.
  • जहां हालत गम्भीर देखते हुए महिला को जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- बलरामपुर: महिला ने बेटी के साथ मिलकर की पति की हत्या

महिला मानसिक विक्षिप्त बताई जा रही है, महिला को इसके परिजन घर में बंद कर गोरखपुर चले गए थे. इसके बाद पिछले कुछ दिनों से महिला घर में भूखी प्यासी थी. इसकी सूचना के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला. महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.
-आशुतोष शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details