महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के किन्नर शनिवार को फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे. उनका कहना था कि उनके साथ मारपीट हुई है. लेकिन, सिंदुरिया थाने की पुलिस तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है. किन्नर मुस्कान ने बताया कि तीन दिन पहले सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मुंडेरा खुर्द गांव में बधाई गाकर नेग मांगने पहुंचे थे. तब एक फर्जी आदमी भी नेग मांगने पहुंचा था. जबकि वह गांव हम लोगों के इलाके में है. विरोध करने पर उसने ग्रामीणों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी.
मुस्कान का कहना है कि क्षेत्र में जब भी किसी के घर किलकारी गूंजती है तो किन्नर नेग मांगने जाते हैं. इसके लिए किन्नरों में क्षेत्र बंटा है. एक किन्नर दूसरे के क्षेत्र में नहीं जा सकते हैं. जिस व्यक्ति के कहने पर मारपीट हुई वह किन्नर समाज का नहीं है. फिर भी वह नेग मांगने जाता रहता है. इसके पहले भी एक बार आरोपित नेग मांगने पहुंचा था. इस पर किन्नर समाज ने विरोध किया था. मामला थाने में पहुंचा था, जहां समझौता हुआ था कि आरोपित महराजगंज में बधाई नहीं मांगेगा, लेकिन उसने समझौता तोड़ दिया और मुंडेरा खुर्द में बधाई मांगने पहुंच गया. विरोध करने पर मारपीट की.