उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज में किन्नरों से मारपीट, नेग मांगने को लेकर हुआ था विवाद, एसपी कार्यालय पहुंचा मामला

मामला उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र का है. यहां किन्नरों के नेग मांगने को लेकर क्षेत्र के विवाद में मारपीट हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 21, 2023, 4:56 PM IST

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के किन्नर शनिवार को फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे. उनका कहना था कि उनके साथ मारपीट हुई है. लेकिन, सिंदुरिया थाने की पुलिस तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है. किन्नर मुस्कान ने बताया कि तीन दिन पहले सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मुंडेरा खुर्द गांव में बधाई गाकर नेग मांगने पहुंचे थे. तब एक फर्जी आदमी भी नेग मांगने पहुंचा था. जबकि वह गांव हम लोगों के इलाके में है. विरोध करने पर उसने ग्रामीणों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी.

मुस्कान का कहना है कि क्षेत्र में जब भी किसी के घर किलकारी गूंजती है तो किन्नर नेग मांगने जाते हैं. इसके लिए किन्नरों में क्षेत्र बंटा है. एक किन्नर दूसरे के क्षेत्र में नहीं जा सकते हैं. जिस व्यक्ति के कहने पर मारपीट हुई वह किन्नर समाज का नहीं है. फिर भी वह नेग मांगने जाता रहता है. इसके पहले भी एक बार आरोपित नेग मांगने पहुंचा था. इस पर किन्नर समाज ने विरोध किया था. मामला थाने में पहुंचा था, जहां समझौता हुआ था कि आरोपित महराजगंज में बधाई नहीं मांगेगा, लेकिन उसने समझौता तोड़ दिया और मुंडेरा खुर्द में बधाई मांगने पहुंच गया. विरोध करने पर मारपीट की.

मुस्कान किन्नर का कहना है कि इस मामले में उसने सिन्दुरिया थाने में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सिन्दुरिया थानाध्यक्ष नासिर हुसैन का कहना है कि मामला संज्ञान में है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को गांव में भेजा गया था. किन्नरों को बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आए. प्रकरण में जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में होगी रिमोट सेंसिंग पढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details