उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर पर्यटकों का प्रवेश रोका गया - भारत नेपाल की सोनौली सीमा

महराजगंज से सटी भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. सोनौली सीमा पर स्तिथ इमिग्रेशन ऑफिस पर भारत सरकार का आदेश चस्पा किया गया है.

etv bharat
भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर पर्यटकों का प्रवेश रोका गया.

By

Published : Feb 11, 2020, 10:41 AM IST

महराजगंज: भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर ई-वीजा से पर्यटकों को नेपाल से भारत में स्थल मार्ग से प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इस वजह सोनौली सीमा पर वियतनाम, थाईलैंड, कोरिया, श्रीलंका समेत अनेक देशों के पर्यटक फंसे हुए हैं. सोनौली सीमा पर स्तिथ इमिग्रेशन ऑफिस पर भारत सरकार का आदेश चस्पा किया गया है. सोनौली इमिग्रेशन ऑफिस में चस्पा आदेश में ई-वीजा होल्डरों को स्थल मार्ग से नेपाल से बाहर जाने के लिए है, लेकिन अराइवल नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details