उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: पुलिस ने काटा चालान, नाराज बिजलीकर्मी ने काट दिया चौकी का कनेक्शन

यूपी के महाराजगंज में पुलिस ने विद्युत संविदाकर्मी का चालान काटा था. गुस्साए विद्युत संविदाकर्मी ने बदले में चौकी की बिजली काट दी. पुलिसकर्मियों ने विद्युत संविदाकर्मी को चौकी पर बैठाया और लाइट जोड़ने के बाद ही छोड़ा.

विद्युत संविदाकर्मी  ने पुलिस चौकी का काटा चालान
विद्युत संविदाकर्मी ने पुलिस चौकी का काटा चालान

By

Published : Apr 30, 2020, 4:13 PM IST

Updated : May 29, 2020, 4:49 PM IST

महराजगंज:जिले केकोठीभार थाना क्षेत्र स्थित चिउटहा चौकी का मामला है. पुलिस ने मंगलवार की शाम विद्युत संविदाकर्मी अजीत कुमार का बिना हेलमेट बाइक चलाने के आरोप में चालान काटा था. इससे आहत होकर विद्युत संविदाकर्मी ने पुलिस चौकी की बिजली काट दी. चौकी के लाइट का कनेक्शन कटने से नाराज पुलिस वालों ने विद्युत संविदाकर्मी को चौकी पर बैठा लिया और लाइट जोड़ने के बाद ही वापस छोड़ा.

विद्युत संविदाकर्मी को पुलिस ने चौकी पर बैठाया
मौके पर चौकी प्रभारी ब्रिजेस कुमार सिंह भी उपस्थित थे, लिहाजा विद्युतकर्मी को तुरंत पुलिस वालों ने पकड़ कर चौकी पर बैठा लिया और कनेक्शन काटने का कारण पूछा. विद्युत संविदाकर्मी सन्तुष्ट जवाब नहीं दे सका. विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को फोन किए जाने के बाद संविदाकर्मी अजीत कुमार को अपने कृत्य पर शर्मिंदा होना पड़ा और पुलिस चौकी का कनेक्शन जोड़ना पड़ा.

पंचायत भवन में चलती हैं चिउटहा पुलिस चौकी
पुलिस चौकी का कनेक्शन कटने के बाद चर्चा में आया चिउटहा पुलिस चौकी उधारी के भवन में चलता है. पुलिस विभाग के पास अपना निजी भवन न होने के कारण चिउटहा पुलिस चौकी ग्राम सभा के पंचायत भवन में सालों से चलती चली आ रही है. विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता हरिशंकर ने कहा कि मामले की जानकारी है. पुलिस चौकी का कनेक्शन किन परिस्थितियों में कटी इसकी जांच कराई जा रही है.

Last Updated : May 29, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details