महराजगंज:जिले के नौतनवां थानाक्षेत्र के छपवा तिराहे शुक्रवार सुबह सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल शुक्रवार सुबह सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदी डाली निवासी 65 वर्षीय नंदराम पासवान बाइक से किराना का सामान खरीदने नौतनवा गए थे. जहां से वह छपवा गांव में स्थित डिस्पोजल फैक्ट्री की ओर जा रहे थे. इसी दौरान वह सोनौली से नौतनवा रेलवे मालगोदाम जा रहे एक ट्रेलर की चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
महराजगंज: ट्रेलर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज - महराजगंज समाचार
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में नौतनवां थानाक्षेत्र के छपवा तिराहे पर शुक्रवार सुबह एक्सीडेंट हो गया. यहां एक ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार 65 वर्षीय नंदराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
![महराजगंज: ट्रेलर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7494941-thumbnail-3x2-imagei.jpg)
सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत.
मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर शिव मनोहर यादव ने बताया कि ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.