महराजगंज: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को जिले में आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी को इलाज के लिए बीआरडी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है.
महराजगंज में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, मरीजों की संख्या पहुंची 31 - महराजगंज में लॉकडाउन
यूपी के महराजगंज में गुरुवार रात को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हो गई है.
महराजगंज में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 31 हो गई है, जिसमें 23 एक्टिव केस हैं. जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होकर 7 मरीज अपने घर को लौट चुके हैं. जिले में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है.
कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने बताया कि जो भी प्रवासी बाहर से आ रहे हैं, उसमें से ज्यादातर जांच के बाद पॉजिटिव मिल रहे हैं. गोरखपुर मंडल के चारों जिलों में निगरानी समिति बनाई गई है, जो बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों पर नजर रखे हुए हैं.
Last Updated : May 22, 2020, 5:34 PM IST