महराजगंज:उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में नशे में धुत एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की हॉकी स्टिक से जमकर पिटाई कर दी, जिससे पत्नी और उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के भागवत नगर परसिया गांव में एक निर्दयी पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. नशे में धुत होकर पति ने अपनी 7 माह की गर्भवती पत्नी की हॉकी स्टिक से इतनी पिटाई कर दी कि पत्नी व उसके पेट में पल रहे उसके 7 माह के गर्भ की मौत हो गई. जानकारी होने पर परिजनों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी.
घटना की जानकारी देते सीओ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिय. पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें:-सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर की थी अभद्र टिप्पणी, 3 पर FIR
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति नशे में धुत होकर अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद कर रहा था, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को पीटना शुरू किया. मृतका 7 माह के गर्भ से थी, जिसमें महिला व उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई. मृतका के परिजनों की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.