महराजगंजः भारत-नेपाल सीमा के पास में एसडीएम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद किया है. ये मामला महराजगंज के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के जमुई गांव का है. नशीली दवाओं की कीमत अरबों में बतायी जा रही है. बरामद नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें कि भारत-नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जिले के सोनौली, भगवानपुर, परसा मलिक, बरगदवा, ठूठीबारी, लक्ष्मीपुर सहित बॉर्डर से सटे गांव में मादक पदार्थों के साथ-साथ नशीली दवाओं का कारोबार सालों से फल-फूल रहा था. आए दिन भारत-नेपाल सीमा पर लाखों की नशीली दवाएं और मादक पदार्थ बरामद किया जाता है. बॉर्डर से सटे गांव में रखी गई नशीली दवाएं और मादक पदार्थ पगडंडियों के रास्ते से तस्कर सीमा पार कराने की फिराक में जुटे रहते हैं.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मुखबिर की जानकारी पर थाना ठूठीबारी पुलिस, एसडीएम निचलौल और एसएसबी की संयुक्त टीम ने जमुईकलां में छापेमारी की. यहां से भारी मात्रा में नशीली दवाएं, इंजेक्शन, नशीले सिरप और मूल्य बढ़ाकर बिक्री करने वाले प्रिंटेड लेवल, रैपर की बरामदगी हुई है. मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि कस्बा गड़ौरा में वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि जमुई कला गांव में गोविंद प्रसाद गुप्ता पुत्र भोली प्रसाद गुप्ता अपने भाई के साथ मिलकर अवैध नशीली दवाओं का धंधा करता है. उनके मकान में भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाओं का भंडारण है. इन नशीली दवाओं को वो अपने घर से ही इस धंधे में शामिल दूसरे लोगों को सप्लाई करता है. इसके साथ ही नशा करने के आदी महिला और पुरुष उसके घर आकर नशीले इंजेक्शन, टेबलेट, सीरप आदि की खरीदारी और सेवन करते हैं.