उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: 3 करोड़ की हेरोइन समेत एक ड्रग तस्कर गिरफ्तार - महराजगंज समाचार

यूपी के महराजगंज जिले की फरेंदा पुलिस समेत स्वाट टीम ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए तस्कर के पास से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है.

बरामद हेरोइन.

By

Published : Aug 9, 2019, 7:34 PM IST

महराजगंज: जिले के फरेंदा पुलिस और स्वाट टीम को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब मिली जानकारी पर एक ड्रग तस्कर को 300 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया. बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ बताई जा रही है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल.

पढे़ं- पुलिस अधीक्षक ने किया डांसर की हत्या का खुलासा

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी -

  • स्वाट टीम को जानकारी मिली थी कि सोनौली का रहने वाला तस्कर जलील गोरखपुर से ट्रेन से हेरोइन लेकर आ रहा है.
  • पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी कर आनंदनगर रेलवे स्टेशन के बाहर से युवक को गिरफ्तार कर लिया.
  • गिरफ्तार युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.
  • बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ बताई जा रही है.
  • पुलिस ने आरोपी ड्रग तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
  • पकड़ा गया तस्कर इससे पहले भी दो बार हेरोइन की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details