उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी, 4 मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई, सहायक आयुक्त को भेजी रिपोर्ट

महराजगंज में धड़ल्ले से चल रहे अवैध मेडिकल स्टोरों पर तीन जिले के ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की. ये स्टोर मानकों को पूरा नहीं कर रहे थे. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 10:53 PM IST

महराजगंज:जिले में धड़ल्ले से अवैध मेडिकल स्टोर चल रहे हैं. ये मानकों को पूरा नहीं करते हैं. इसकी शिकायतें विभाग तक पहुंच रहीं थीं. इस पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को तीन जिले के ड्रग इंस्पेक्टर ने विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने के मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी हुई. चार मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई हुई. एक मेडिकल स्टोर बिना नाम का था, टीम ने उसे सीज कर दिया. टीम की आने की सूचना से कई संचालक स्टोर बंद कर खिसक गए.

घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने तेजी से मेडिकल स्टोर्स खुल रहे हैं. इसकी शिकायत विभाग तक पहुंची थी. जिसके बाद सोमवार को मंडलीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की. इसमें देवरिया जिले के ड्रग इंस्पेक्टर समेत कुशीनगर और महराजगंज के भी ड्रग इंस्पेक्टर शामिल रहे. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के मानकों के विरुद्ध मेडिकल स्टोर्स संचालित थे. इसकेबाद यह कार्रवाई हुई है.

इसे भी पढ़े-राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीज 26 नए मिले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी


इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर शिव नायक ने बताया कि सोमवार को मंडलीय टीम ने घुघली में मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की है. चार मेडिकल स्टोर्स कृष्ण मेडिकल स्टोर, सोनू मेडिकल स्टोर,अंकित मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई हुई है. एक बिना नाम के चल रहे मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया है. घुघली थाने में दवाएं रख दी गईं हैं. कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सहायक आयुक्त गोरखपुर भेज दी गई है.

यह भी पढ़े-सावधानी बरतिए वरना मौत की नींद सुला देगा जिंदगी देने वाला आक्सीजन सिलिंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details