उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आए डॉक्टरों की होगी जांच

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद, जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों व स्टाफ के सैंपल भेजने की तैयारी कर रहा है.

maharajganj news
आकस्मिक चिकित्सा अनुभाग महराजगंज

By

Published : May 1, 2020, 4:37 AM IST

महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र स्थित रतनपुर निवासी युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. अब जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की भी कोरोना जांच की जाएगी. दरअसल, कोरोना मरीज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने के लिए पहुंचा था. कोरोना संक्रमण को देखते हुए डॉक्टरों के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.

आकस्मिक चिकित्सा अनुभाग महराजगंज

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में तैनात डाक्टर व पैरामेडिकल कर्मचारियों के अलावा होमगार्ड व पीआरपी के जवानों को भी चिन्हित किया गया है. इनके कोरोना मरीज के संपर्क में आने की आशंका जताई गई है. दो दिन बाद इन सभी का नमूना जांच के लिए भेजा जाएगा. कोरोना मरीज कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य खराब होने पर दिल्ली से एंबुलेंस के जरिए अपने गांव रतनपुर जिला अस्पताल के इमरजेंसी में इलाज कराने आया था. जहां डॉक्टर ने बुखार के साथ सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे तुरंत आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया. उसी दिन मरीज का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज भेज दिया गया था. उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है.

जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके राय ने इमरजेंसी में देखने वाले डॉक्टर, फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, पर्ची काटने वाले कर्मचारी और आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने वाले सुरक्षाकर्मी, होमगार्ड और पीआरडी जवानों को चिन्हित किया है. इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details