महराजगंज:जिले के एक परिषदीय विद्यालय में तैनात महिला शिक्षिका को तीन महीने पहले प्रसव पीड़ा होने पर कलेक्ट्रेट के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों के द्वारा महिला का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद महिला शिक्षिका की तबीयत और खराब हो गई, जिसके बाद उसे गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पता चला कि महराजगंज में ऑपरेशन के समय डॉक्टरों की लापरवाही से महिला के पेट में हीं काॅटन छूट गया था, जिससे कैंसर होने का खतरा बना हुआ था.
दरअसल, गोरखपुर जिले के नगर पंचायत सहजनवां के केशवपुर वार्ड नंबर 7 के निवासी प्रशांत मिश्रा की पत्नी अंसिका मिश्रा महराजगंज जिले के एक परिषदीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात हैं. बीते 3 मई को महिला शिक्षिका को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे महराजगंज कलेक्ट्रेट के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उसी दिन ऑपरेशन किया, जिसके बाद महिला शिक्षिका की तबीयत और खराब हो गई और उसे गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.