महराजगंज: जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के फरेन्दा सिद्धार्थनगर हाइवे पर ड्यूटी कर लौट रहे डॉक्टर की कार पलटने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
महाराजगंज: अनियंत्रित कार पलटी, कोरोना कंट्रोल रूम में तैनात डॉक्टर की मौत - फरेन्दा सिद्धार्थनगर हाइवे
यूपी के महाराजगंज में ड्यूटी कर लौट रहे डॉक्टर की कार हाइवे पर अनियंत्रित होकर पोखरे में पलट गई. जिससे मौके पर ही डॉक्टर की मौत हो गई.
सड़क हादसा
डॉक्टर निखिल सिद्धार्थनगर जिले के कन्ट्रोल रूम से डयूटी कर वापस गोरखपुर जा रहे थे. तभी फरेन्दा सिद्धार्थनगर हाइवे पर कार अनियंत्रित होकर पोखरे में पलट गई. जिससे मौके पर ही डॉक्टर की मौत हो गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोखरे में से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक डॉक्टर निखिल मूलतः मेरठ के निवासी थे और सिद्धार्थनगर के बसन्तपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात थे.