महराजगंज: डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने शुक्रवार को गेहूं क्रय केन्द्रों और मंडियों के साथ क्वारंटीन सेंटरों का जायजा लिया. डीएम ने सबसे पहले मार्डन एकेडमी नौतनवा क्वारंटीन में बने भोजन को चखकर उसकी गुणवत्ता को परखा. इसके बाद डीएम ने गुणवत्ता में और सुधार करने के सख्त निर्देश दिए.
मदनपुरा में चल रहा नाला सफाई का कार्य
डीएम ने मिठौरा ब्लाक के मदनपुरा गांव में मनरेगा द्वारा कराए जा रहे नाला सफाई का भी निरीक्षण किया. यहां महिलाएं और पुरुष काम करते मिले. जिलाधिकारी ने कार्य को मानक के अनुरुप गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के लिए और कोरोना से बचने के लिए निर्देश दिया.
इसके बाद डीएम और एसपी ने निचलौल मंडी, यूपी स्टेट एग्रो और हाट शाखा के गेहूं क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों केन्द्रों पर किसानों के गेहूं की खरीद पर संतोष जताया और खरीद का लक्ष्य हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया.
यूपी स्टेट एग्रो गेहूं क्रय केन्द्र पर 1100 क्विंटल की हो चुकी तौल
यूपी स्टेट एग्रो क्रय केन्द्र प्रभारी भोलाराम ने बताया कि अब तक 1100 क्विंटल गेहूं की खरीद कर ली गई है. केन्द्र पर बोरों की भी उपलब्धता है. वहीं हाट शाखा के केन्द्र प्रभारी कमलेश यादव ने बताया कि अब तक 844 क्विंटल 50 किग्रा. गेहूं की खरीद की जा चुकी है. इस दौरान डीएम ने आलू और प्याज के व्यापारियों का हाल जाना और सब्जियों के रेट भी पूछा.