महराजगंज: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं देश के विभिन्न राज्यों में कामगार के रूप में काम कर रहे नेपाली नागरिक अपने घरों को लौट रहे हैं. जनपद के सोनौली सीमा पर 800 से ज्यादा नेपाली नागरिक फंसे हुए हैं. जिला प्रशासन इन सभी नेपाली नागरिकों के रहने, भोजन और स्वास्थ्य की जांच कराने में जुटा है. इन नागरिकों के बारे में नेपाल प्रशासन को भी सूचित किया जा चुका है.
जिलाधिकारी उज्जवल कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने सोनौली सीमा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नेपाली नागरिकों के रहने, खाने और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने, मास्क पहनने सहित अन्य दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए.