महराजगंज:जिले की ट्रैफिक पुलिस ने एक काबिले तारीफ काम किया है. यातायात प्रभारी विनोद यादव अपने पुलिस बल के साथ रात में गश्त पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने नहर की पटरी पर घूमते एक बच्चे को देखा. उसकी उम्र करीब पांच वर्ष है. उन्होंने बच्चे से बात करना चाहा तो पता चला कि बच्चा मानसिक रूप से कमजोर है.
नहर की पटरी पर घूमता मिला मासूम तो पुलिस बनी अभिभावक - महराजगंज में पाया भटकता मिला बच्चा
यूपी के महराजगंज जिले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने सराहनीय कार्य किया है. रात में गश्त करते समय उन्होंने नहर की पटरी पर एक दिव्यांग बच्चे को घूमता देखा. इसके बाद वे बच्चे को लेकर थाना कोतवाली पहुंचे. वहां उन्होंने बच्चे के भोजन और रहने का प्रबंध किया.
यातायात प्रभारी विनोद यादव बच्चे को लेकर करीब के गांव में पहुंचे. मगर वहां लोगों ने बच्चे को पहचानने से इनकार कर दिया. इसके बाद विनोद बच्चे को लेकर थाना कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चे के भोजन व रहने का प्रबंध किया. उनके इस कार्य को पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने सराहा है.
यह ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनोद यादव का गुड वर्क है. बच्चा सुरक्षित थाने में है. बच्चे के परिजनों का पता लगवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
-प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक