उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: कोविड केयर अस्पताल में गंदगी का अंबार, वीडियो वायरल - कोविड केयर अस्पताल का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के कोविड केयर अस्पताल में अव्यवस्था और गंदगी का अंबार है. इस संबंध में कोविड केयर अस्पताल का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.

etv bharat
कोविड केयर अस्पताल में फैली गंदगी.

By

Published : Jul 27, 2020, 7:31 AM IST

महराजगंज: जिले में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जिले में बने कोविड केयर अस्पताल में चोरों ओर गंदगी का अंबार है. इस संबंध में कोविड अस्पताल का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.

वायरल वीडियो.

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी आदेशों की जिले में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कई स्थानों पर सब्जी मंडियां लग रही है, तो किराना दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. लोग बिना मास्क लगाए ही सड़कों और बाजारों में घूम रहे हैं. कोरोना सुरक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराने में जिला प्रशासन फेल साबित हो रहा है.

जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना को कोविड केयर अस्पताल बनाया गया है. अस्पताल में भर्ती मरीजों का आरोप है कि समय से खाना आदि नहीं मुहैया कराया जा रहा है और न ही सफाई कराई जाती है. अस्पताल में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है. अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक मरीज ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.

वहीं इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड केयर अस्पताल में साफ-सफाई और भर्ती मरीजों को समय से खाने पीने के लिए आवश्यक सामग्री देने के लिए निर्देश दिया गया है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 498 पहुंच गई है, जिसमें 309 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से जिले में अब तक 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या 183 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details