उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भगवान बुद्ध के ननिहाल बनरसिया कला में देवदह महोत्सव की शुरूआत, देश-विदेश से पहुंचे बौद्ध भिक्षु - Union Minister of State for Finance

महाराजगंज में बौद्ध स्थली बनरसिया कला (Buddhist place Banarasiya Kala) में शुक्रवार को तीन दिवसीय देवदह महोत्सव (Devdah Festival) की शुरूआत हो गई. इस महोत्सव में देश के अलावा विदेशों से भी बौद्ध भिक्षु आए हैं. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Union Minister of State for Finance Pankaj Chaudhary) ने कहा है कि देवदह की पहचान विश्व मानचित्र पर होगी.

महाराजगंज
महाराजगंज

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 7:49 PM IST

महाराजगंज में देवदह महोत्सव का शुभारंभ करते केंद्रीय मंत्री.

महाराजगंज :भगवान बुद्ध का ननिहाल कहे जाने वाले बनरसिया कला में तीन दिवसीय देवदह महोत्सव का केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शुक्रवार को शुभारंभ किया. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान देश एवं विदेश के विभिन्न स्थानों से आए बौद्ध भिक्षुओं को चीवर प्रदान किया. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में भारत के कुशीनगर, बोधगया, सारनाथ, नागपुर के अलावा नेपाल, थाईलैंड और म्यामार के भी बौद्ध भिक्षु शामिल होंगे.

बौद्ध स्थल के रूप में देवदह और रामग्राम के विकसित कर रही सरकार :उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि देवदह भगवान बुद्ध का ननिहाल है. उनका बचपन यहीं पर बीता है. जब मैं 1991 में सांसद बना तब से जिले से लेकर संसद तक देवदह और रामग्राम के लिए लड़ाई लड़ी. 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद मेहनत रंग लाई. केन्द्र सरकार ने दोनों स्थलों को बौद्ध स्थल के रूप मे विकसित करने का कार्य शुरु किया है. देवदह विकास मंच के नेतृत्व में लगातार हो रहे कार्यक्रमों ने सरकार और आम जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

बौद्ध स्थल के रूप में होगी महाराजगंज की पहचान :केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहां के विकास के लिए पर्यटन विभाग को 355.78 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं. कहा कि रामग्राम की पहचान चौक क्षेत्र के जंगंलों में स्थित कन्हैया बाबा के स्थान के रूप में हुई है. भारतीय उत्खनन विभाग को खनन का आदेश मिला है. कुछ अड़चनों की वजह से काम रुका हुआ है. रामग्राम के उत्खनन में आठ स्तूपों की पहचान हुई है. महाराजगंज की पहचान बौद्ध स्थल के रूप में दुनिया के मानचित्र पर होगी. जनपद के विकास के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा. पत्रकार से बातचीत करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से इस क्षेत्र का प्रचार प्रसार देश सहित पूरी दुनिया में होगा. पर्यटन के दृष्टिकोण से इस क्षेत्र का विकास किया जा रहा है.

इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाएगी सरकार :इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाए जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि 140 करोड़ भारतीय उनका परिवार है. परिवार के पर जब भी संकट पड़ा है, भारत सरकार एक मुखिया के रूप में मदद पहुंचाती है. सरकार इजराइल में फंसे एक-एक भारतीय को उनके घर पहुंचाने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें : Maharajganj Mahotsav : मंत्री पंकज चौधरी ने महाराजगंज महोत्सव का किया उद्धघाटन, आएंगे बड़े-बड़े कलाकार

यह भी पढ़ें : मंत्री पंकज चौधरी बोले, नई रेल लाइन महाराजगंज के विकास में मील का पत्थर बनेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details