उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी CM का महराजगंज दौरा, 300 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास - naugurate and lay foundation of 300 crore projects

यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को महराजगंज के सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज के मैदान में दोपहर 1.40 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर फरेंदा में तैयारी पूरी कर ली गई है.

etv bharat
डिप्टी CM का रविवार को महराजगंज का दौरा.

By

Published : Mar 1, 2020, 6:47 AM IST

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का रविवार को महराजगंज में आगमन हो रहा है, जिसमें लगभग 300 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास होना है. उनके इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.

डिप्टी CM का रविवार को महराजगंज का दौरा.

77 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

फरेंदा के जयपुरिया इंटर कॉलेज के मैदान में लगभग 20 हजार लोगों की जनसभा को उपमुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. इस दौरान लगभग 54 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 77 परियोजनाओं का शिलान्यास उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे.

डिप्टी सीएम लोकार्पण कार्यक्रम के बाद पार्टी के पदाधिकारियों सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसके बाद बाद सोनबरसा स्थित महाविद्यालय में नव निर्मित भवन का लोकार्पण भी करेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर हेलीपैड का निर्माण और साफ-सफाई, पेयजल, बाहर से आने वाली गाड़ियों की पार्किंग आदि की व्यवस्था की जा रही है.

महराजगंज का फरेंदा विधानसभा अत्यंत ही पिछड़ा हुआ था. यहां सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी थी. लंबे समय से इन सड़कों के निर्माण की मांग की जा रही थी, जिसे उप मुख्यमंत्री ने धन अवमुक्त किया है, जिससे महराजगंज का चौतरफा विकास होने जा रहा है.

बजरंग बहादुर सिंह, विधायक फरेंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details