उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम का सपा पर वार, कहा- डूबता जहाज है SP - Deputy CM comment on SP

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने महराजगंज में गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित किया. साथ ही विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा डूबता जहाज है. आने वाले दिनों में पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी. उसको कोई बचा नहीं पाएगा.

etv bharat
डिप्टी सीएम

By

Published : Jun 21, 2022, 8:18 PM IST

महराजगंज:उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक महराजगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही महराजगंज के गरीबों और वंचितों को इस योजना के तहत सम्मानित भी किया. कोरोना काल के दौरान जिन बच्चों के माता पिता की मृत्यु हुई थी. उन अनाथ बच्चों को उपमुख्यमंत्री ने लैपटॉप देकर उनका हौसला बढ़ाया. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपी. जबकि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एक करोड़ तिरालिस लाख दस हजार रुपये का चेक दिया.

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पिछले 8 साल की मोदी सरकार और योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सूबे के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए वर्तमान सरकार कटिबद्ध है. इसी क्रम में महराजगंज के लाभार्थियों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में योगी की उत्तर प्रदेश सरकार सुशासन के प्रति दृढ़प्रतिज्ञा है. 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी ने देश का नेतृत्व संभाला था. तब देश की क्या स्थिति थी यह किसी से छिपा नहीं है. चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला था, जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि खराब हो रही थी. लेकिन मोदी के नेतृत्व में देश की छवी बदली और दुनिया अब भारत को सम्मान की दृष्टि से देखता है.

यह भी पढ़ें-महापौर की बड़ी कार्रवाई, हाउस टैक्स में हेराफेरी करने वाले कर्मचारी को हटाया

प्रधानमंत्री ने शासन के 5 सूत्र निर्धारित किए है, पहला सेवा, गरीब और वंचितों की. दूसरा सुशासन अर्थात परिवारवाद और भ्रष्टाचार मुक्त शासन. तीसरा गरीब कल्याण, जिसके तहत गरीबों को योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराना. चौथा नवाचार अर्थात लोगों तक सुशासन पहुंचाने और प्रभावी तरीकों को प्रोत्साहित करना और पांचवा दृढ़ इच्छाशक्ति, जिसके बल पर मोदी सरकार गरीबों को लाभान्वित करने के लिए योजनाओं को तेज और प्रभावी तरीके से लागू कर रही है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सरकार एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए कार्य कर रही है. इसके लिए मुख्य चुनौती गरीबों का कल्याण है. उन्होंने कहा कि जन धन के माध्यम से गरीबों के लिए बैंक खाते खोले गए. कोरोना काल में गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए इन्हीं खातों में पैसे भेजे गए. उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार किसानों की भी चिंता करती है. इसलिए किसान सम्मान निधि के माध्यम से सालाना सरकार किसानों को 6000 हजार रुपये भेजा जा रहा है तो केसीसी के माध्यम से आसान दर पर कृषि के लिए ऋण मुहैया करा रही है.

डिप्टी सीएम ने बताया कि केंद्र सरकार ने 30 करोड़ से अधिक मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाकर कृषि की उत्पादकता को बढ़ावा देने का कार्य किया. साथ ही ई- नैम के माध्यम से देश के कृषि बाजारों को जोड़कर किसानों के लिए अपनी फसल की बेहतर कीमत प्राप्त करने का मंच तैयार किया है. उन्होंने कहा कि हर-घर नल से जल योजना हो या सौभाग्य आयुष्मान और वन नेशन वन राशन कार्ड सभी के माध्यम से गरीबों का कल्याण सरकार की शीर्ष प्राथमिकता रही है. जबकि आज जम्मू में अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया. काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर तैयार है. राम मंदिर बन रहा है यह सब मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ है. योगी के राज में कानून का राज स्थापित है. गुंडे या तो प्रदेश से बाहर हैं या फिर जेल के अंदर. योगी सरकार दिन-रात प्रदेश के विकास हेतु कार्य कर रही है. इसलिए 2024 में उन्हें विजयी बनाने का कार्य करें. साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा डूबता जहाज है. आने वाले दिनों में पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी. उसको कोई बचा नहीं पाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details