महराजगंज: जिले के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सुधारपुर पकड़ी गांव के बगीचे में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से एक शख्स का लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू कर दी.
संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला एक शख्स का शव - महराजगंज में एक शख्स की हत्या
महराजगंज जिले के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सुधारपुर पकड़ी गांव के बगीचे में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से एक शख्स का लटकता हुआ शव मिला. पुलिस जांच कर रही है.
![संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला एक शख्स का शव परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11251820-thumbnail-3x2-image.jpg)
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.
पढ़ें:जहरीली शराब का कहर: दो की मौत, एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी गई
पुलिस उपाधीक्षक फरेंदा सुनील दत्त दूबे ने बताया कि शुक्रवार सुबह सुधारपुर पकड़ी गांव के बाहर बगीचे में पेड़ से लटकता हुआ एक शख्स का शव मिला. शव की शिनाख्त फरेंदा थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द निवासी के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया अवैध संबंधों के कारण सुसाइड करने का मामला सामने आ रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.