महराजगंज: जिले के प्रभारी मंत्री समूह दानिश आजाद अंसारी ने जनपद के विकास कार्यों के निरीक्षण और समीक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजमंदिर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया. ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि रविवार को मंत्री समूह, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति ग्राम पंचायत राजमंदिर में इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में सभी लोग सामूहिक रूप से जनपद और प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह दर्द इस बात को भी दर्शाता है कि आज की सरकार में मंत्री, विधायक, अधिकारी सभी आपके द्वार पर आकर आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनकी जवाबदेही शीर्ष स्तर से तय की जा रही है. जबकि, पहले ऐसा नहीं होता था. पहले अधिकारी और मंत्री शासकों की तरह व्यवहार करते थे.
उन्होंने कहा कि परस्पर सहयोग एवं सामूहिक प्रयास से उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का लक्ष्य है. हम सब इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 2017 और 2022 में भाजपा की सरकार बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने पूरी लगन और तत्परता से कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आगे भी जनपद के साथ-साथ प्रदेश के निर्माण का कार्य दुगनी तेजी से किया जाएगा. राजमंदिर गांव के प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की प्रभारी मंत्री ने तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि इस तरह से जिले के सभी गांवों का समुचित विकास होना चाहिए.