उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: खड़ंजा उजाड़ने से मना करने पर दबंगों ने किया हमला, 6 घायल - महराजगंज में दबंगों ने किया हमला

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में लगता है कि कानून का नहीं, बल्कि दबंगों का राज कायम हो गया है. पनियरा थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए खड़ंजे को उजाड़ने से मना करने पर दबंगों ने लोगों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की, जिससे 6 लोग घायल हो गए. घायलों में से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है.

dabangs beat up people in maharajganj
महराजगंज में खड़ंजा उखाड़ने से मना करने पर दबंगों ने किया हमला.

By

Published : Aug 9, 2020, 1:25 AM IST

महराजगंज:जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सौरहा में दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. ग्राम पंचायत द्वारा आवागमन के लिए लगाए गए खड़ंजे में से ईंटों को दबंगों ने लाठी-डंडे के बल पर उखाड़ कर फेंक दिया. जब लोगों ने दबंगों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उन्हें मार-पीटकर घायल कर दिया.

जानकारी देती पीड़िता.

दबंगों के हमले में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी दबंगों ने ईंट फेंकी. किसी तरह से पुलिस ने मामले को शांत कराया और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया.

दबंगों की पिटाई से जीवन और मौत के बीच जूझ रहे युवक की मां सुमित्रा देवी ने बताया कि घर तक आने-जाने के लिए जो रास्ता था, उस रास्ते पर ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजा का निर्माण कराया गया था. शनिवार को पड़ोसी दबंगों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर आए और खड़ंजे को उखाड़ कर फेंक दिया. मना करने पर दबंगों ने उसे और उसके पूरे परिवार को बुरी तरह से मारा-पीटा और घायल कर दिया. उनके दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.

गांव की ग्राम प्रधान पूनम देवी पत्नी गंगा यादव ने भी पनियरा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है. ग्राम प्रधान का कहना है कि कार्य योजना में अच्छे लाल के खेत से रामसमुझ के घर तक खड़ंजा अंकित है. आरोपियों के द्वारा खड़ंजा उठाकर फेंक दिया गया है, जिससे सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें:महराजगंज: दया याचिका मंजूर, दो बुजुर्ग कैदियों को मिली रिहाई

थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि सौरहा गांव में खड़ंजा उखाड़ने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details