महराजगंज:जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सौरहा में दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. ग्राम पंचायत द्वारा आवागमन के लिए लगाए गए खड़ंजे में से ईंटों को दबंगों ने लाठी-डंडे के बल पर उखाड़ कर फेंक दिया. जब लोगों ने दबंगों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उन्हें मार-पीटकर घायल कर दिया.
दबंगों के हमले में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी दबंगों ने ईंट फेंकी. किसी तरह से पुलिस ने मामले को शांत कराया और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया.
दबंगों की पिटाई से जीवन और मौत के बीच जूझ रहे युवक की मां सुमित्रा देवी ने बताया कि घर तक आने-जाने के लिए जो रास्ता था, उस रास्ते पर ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजा का निर्माण कराया गया था. शनिवार को पड़ोसी दबंगों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर आए और खड़ंजे को उखाड़ कर फेंक दिया. मना करने पर दबंगों ने उसे और उसके पूरे परिवार को बुरी तरह से मारा-पीटा और घायल कर दिया. उनके दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.