उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गूगल से लिया कूरियर कंपनी का मोबाइल नंबर और अकाउंट से खाली हो गये 97 हजार रुपये - महराजगंज पुलिस

महराजगंज जिले का एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया. युवक ने गूगल पर कूरियर कंपनी का मोबाइल नंबर सर्च किया और यही उसके लिये भारी पड़ गया. गूगल से मिले मोबाइल नंबर उसने कॉल किया और उसके अकाउंट से खाली हो गये 97 हजार रुपये.

Etv
साइबर क्राइम

By

Published : May 24, 2021, 9:48 PM IST

महराजगंज: जिले के श्याम देऊरवा थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के रहने वाले मोहम्मद करीम खान मेडिकल परीक्षा की तैयारी गोरखपुर रह कर करते हैं. रुस्तमपुर में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं. पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने लिखा है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में वह कोरोना से संक्रमित हो गये और रिश्तेदार को सामान भेजने के लिए गूगल पर कूरियर कंपनी का पता सर्च किए. वहां से उन्हें एक मोबाइल नंबर मिला.

दो बार में निकाले 97 हजार रुपये

गूगल से मिले मोबाइल नंबर पर फोन करके उन्होंने बात की तो दूसरी तरफ से बात करने वाले ने झांसा देकर दो बार में उनके खाते से 97 हजार रुपये निकाल लिए. मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उन्हें घटना की जानकारी हुई. उसके बाद तत्‍काल साइबर सेल जाकर उनके भाई ने घटना की जानकारी दी. छानबीन करने पर पता चला कि रुपये तमिलनाडु, कोयंबटूर के रहने वाले सुधामय बेरा और अमल मेहता के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल जेएन सिंह ने बताया कि दो नामजद, एक अज्ञात के खिलाफ जालसाजी व आईटी एक्ट का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही जालसाजों को पकड़ लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- 'तीसरी लहर के मद्देनजर सभी मेडिकल कॉलेजों में बनेंगे 100 बेड के आईसीयू चाइल्ड वार्ड'

ABOUT THE AUTHOR

...view details