महाराजगंजः जिले के सिसवा स्थित आईपीएल चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू हो गया. पेराई सत्र का शुभारंभ जिले के जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार और सिसवा विधानसभा के बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल ने विधिवत पूजन हवन करने के बाद शुरू हो गया. इस संबंध में जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि आज किसानों के लिए खुशी का दिन है. इस मिल द्वारा जिले के 25 हजार गन्ना किसानों के गन्ने की खरीदारी होगी और 46 हजार क्विंटल गन्ने की खरीद और पेराई कराई जाएगी.
वहीं मिल द्वारा किसानों के गन्ना का पाई-पाई भुगतान किया जा चुका है. मिल में पर्याप्त धन है. जिससे आगे भी गन्ना किसानों के मूल्य भुगतान में कोई देरी नहीं होगी. सिसवा स्थित आईपीएल चीनी मिल पेराई सत्र के शुभारंभ के मौके पर सिसवा विधानसभा के विधायक ने खुशी जाहिर की.
इसे भी पढ़ें- TET पेपर लीक मामला: UP STF ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को किया गिरफ्तार