उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी के कुछ दिनों बाद पत्नी को घर से निकाला, फिर रचाया दूसरा विवाह, जानिए क्या है पूरा मामला - marriage without divorce

महराजगंज में पहली पत्नी के रहते हुए पति ने दूसरी शादी कर ली. जानकारी के बाद विवाहित के परिजन मामले की तहकीकात करने बेटी की ससुराल पहुंचे, जहां उनके साथ मारपीट की गई. पीड़ित पिता ने पति समेत तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

महराजगंज सदर कोतवाली थाना क्षेत्र
महराजगंज सदर कोतवाली थाना क्षेत्र

By

Published : Jul 2, 2023, 3:58 PM IST

महराजगंजःमहराजगंजसदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर वार्ड में पहली पत्नी की उपस्थित में दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी होती ही पहली पत्नी के पिता और भाई अपनी बेटी के घर पहुंचे. ससुर और साले के पहुंचने पर आरोपी युवक आक्रोशित हो उठा और उसने साले और ससुर दोनों की पिटाई कर दी. विवाहिता के पिता की तहरीर पर महिला के पति, उसके भाई व सास के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि बिना तलाक दिए पति ने दूसरी शादी रचा ली. गोरखपुर के शाहपुर चरगावां राप्तीनगर फेज दो निवासी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि छह वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी पुत्री प्रतिभा सिंह की शादी बैकुंठपुर निवासी ऋषि कुमार पटेल के साथ बड़े ही धूमधाम से की थी. शादी के कुछ दिनों तक रखने के बाद ससुराल पक्ष के पति, उसकी सास और जेठ ने मारपीट कर लड़की को घर से निकाल दिया. इसके बाद से वह अपने मायके में ही रहकर अपना जीवन यापन कर रही है. इसी बीच इधर आरोपी पति ऋषि कुमार पटेल ने छिपकर दूसरी शादी कर ली.

इसकी जानकारी होने के बाद 30 जून को अपने बड़े बेटे कृष्ण कुमार सिंह के साथ नगर पालिका परिषद महराजगंज के बैकुंठपुर अपने दामाद के वहां पहुंचा. पहले आसपास के लोगों से शादी को लेकर पूछताछ की, जिस पर दूसरी शादी की बात सही मिली. इसके बाद दामाद के घर पहुंचकर जब पूछताछ शुरू की तो उसके स्वजन आक्रोशित हो गए. दामाद ऋषि कुमार पटेल अपने भाई और मां के साथ हमलावार हो गया.

वहीं, इस मामले में सदर कोतवाल रवि कुमार राय ने बताया कि मामले में गोरखपुर निवासी प्रद्युम्न सिंह की तहरीर पर बैकुंठपुर निवासी ऋषि कुमार पटेल, उसके भाई रवि कुमार पटेल और उसकी मां शकुंतला देवी के विरुद्ध मारपीट करने और दूसरी शादी करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः कमबख्त इश्क : बाहरवाली की मोहब्बत में दीवाना हुआ 80 साल का हेडमास्टर, पत्नी ने मांगा तलाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details