महराजगंजःमहराजगंजसदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर वार्ड में पहली पत्नी की उपस्थित में दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी होती ही पहली पत्नी के पिता और भाई अपनी बेटी के घर पहुंचे. ससुर और साले के पहुंचने पर आरोपी युवक आक्रोशित हो उठा और उसने साले और ससुर दोनों की पिटाई कर दी. विवाहिता के पिता की तहरीर पर महिला के पति, उसके भाई व सास के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि बिना तलाक दिए पति ने दूसरी शादी रचा ली. गोरखपुर के शाहपुर चरगावां राप्तीनगर फेज दो निवासी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि छह वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी पुत्री प्रतिभा सिंह की शादी बैकुंठपुर निवासी ऋषि कुमार पटेल के साथ बड़े ही धूमधाम से की थी. शादी के कुछ दिनों तक रखने के बाद ससुराल पक्ष के पति, उसकी सास और जेठ ने मारपीट कर लड़की को घर से निकाल दिया. इसके बाद से वह अपने मायके में ही रहकर अपना जीवन यापन कर रही है. इसी बीच इधर आरोपी पति ऋषि कुमार पटेल ने छिपकर दूसरी शादी कर ली.