उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में काम कर रही महिला को तेंदुए ने बनाया निवाला, गांव में पहुंची वन विभाग की टीम - महराजगंज में तेंदुआ का हमला

महराजगंज में तेंदुए (Maharajganj leopard attack) ने महिला की जान ले ली. उसने खेत में काम कर रही महिला पर हमला कर दिया. इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई.

Maharajganj leopard attack
Maharajganj leopard attack

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 6:27 PM IST

महराजगंज :जिले के नौतनवा इलाके में खेत में काम कर रही महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुआ जंगल से निकल कर आया और अचानक महिला पर हमला कर दिया. वह महिला को कुछ दूरी तक जबड़े में दबाकर खींचता रहा. इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. जानकारी मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम गांव में पहुंच गई. टीम ने गांव में कांबिंग भी की, लेकिन तेंदुए का पता नहीं चल पाया.

डीएफओ पुष्प कुमार ने बताया कि नौतनवा थाना क्षेत्र के सेमरहवा गांव में रविवार की दोपहर खेत में काम कर रही एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया. लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया. तेंदुआ महिला को खींच कर जंगल में अंदर लेता गया. गांव के लोग तक लाठी-डंडे लेकर जंगल में पहुंचे तब तक महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी. तेंदुआ वहां से फरार हो गया था. महिला की पहचान शारदा पत्नी कोमल (40) के रूप में हुई है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग और पुलिस की टीम तेंदुए की तलाश में जुट गई. तेंदुए के हमले से महिला की मौत के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. तेंदुए के हमले की सूचना के बाद जंगल से सटे आसपास गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. डीएफओ ने बताया कि तेंदुए की तलाश की जा रही है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए की दहशत के कारण वे अपने खेतों में जाने से भी कतराने लगे हैं.

यह भी पढ़ें :Kanpur में तीन महीने बाद फिर तेंदुआ दिखने से हड़कंप, लोगों में दहशत

जवां क्षेत्र में तेंदुआ की खबर से दहशत, स्कूलों को किया गया बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details