महाराजगंज: महाराजगंज में बालसुधार गृह में बंद आरोपी पिछले पंद्रह दिनों से लगातार पीड़िता को बयान बदलने के लिए धमका रहा था. लेकिन जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो जेल से छूटने के बाद तेजाब से जलने की धमकी (Accused threatened rape victim for acid attack) दी. इसके बाद पीड़िता मां इस मामले में बुधवार को एक और मुकदमा दर्ज कराया.
पनियरा थाने की पुलिस जेल में बंद आरोपित के विरुद्ध आपराधिक धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में बाल सुधार गृह गोरखपुर भी सवालों के घेरे में है. सात माह पूर्व पनियरा थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी नाबालिक पर संतकबीर नगर जनपद के धर्मसिघनवा थाना क्षेत्र की नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था. इस मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उसे रियासत में ले लिया था. आरोपी नाबालिक था, इसलिए उसके खिलाफ आरोप पत्र जारी किया गया और उसे बालसुधार गृह गोरखपुर में भेज दिया गया था.
इधर पुलिस ने विवेचना पूरी करने के बाद आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया गया था. इस आरोप पत्र पर कोर्ट में मुकदमे का ट्रायल चल रहा है. ट्रायल में पीड़िता के साथ ही उसके स्वजन और गवाहों का बयान होना बाकी है. आरोपी किशोर लगतार बयान बदलने का दबाव बना रहा था. पीड़िता के मां के अनुसार पिछले 15 दिनों से अलग-अलग तीन नंबरों से आरोपी लगातार पीड़िता को फोन कर रहा था. उस पर बयान से मुकरने के लिए दवा बन रहा था. जब मना किया तब आरोपी किशोर ने जेल से छूटने के बाद उसे तेजाब से जलने की भी धमकी दी.