महाराजगंजः इंडो नेपाल बार्डर से तस्करी करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है. बार्डर पर एआई तकनीक वाले कैमरे लगवाए जाएंगे. ये कैमरे बार्डर बार-बार पार करने वालों की पहचान कर उनका डाटा पुलिस को उपलब्ध कराएंगे. इससे तस्करी के मामलों को पकड़ने में आसानी होगी. दरअसल पुलिस ने 72 घंटे के भीतर एक अरब से अधिक की चरस पकड़ी है. इसी के चलते पुलिस ने ये तैयारी की है.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिसकर्मियों के साथ इस संबंध में बैठक की. उन्होंने बताया कि जल्द ही भारत नेपाल सीमा पर एआई तकनीक से लैस कैमरे लगाए जाएंगे. इससे बार-बार सीमा पार करने वालों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी. इससे तस्करी पर भी लगाम लगेगी. उन्होंने कहा कि भारत नेपाल सीमा से सटे सभी सीमावर्ती पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर तस्करी समेत अन्य मुद्दों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समय-समय पर भारत नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी के जवानों के द्वारा कार्रवाई की जाती है लेकिन खुली सीमा का फायदा उठाकर आए दिन तस्करी की बात सामने आती है. इन सभी पर लगाम लगाने को लेकर जल्दी ही भारत नेपाल सीमा पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस कैमरे लगाए जाएंगे.