उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएमओ का सचिव बन मोबाइल पर सीओ को धमकी, प्रधान को गिरफ्तार करो वरना हटवा दूंगा

महाराजगंज में पीएमओ का सचिव बनकर सीओ को धमकाने का मामला सामने आया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 9:14 AM IST

महराजगंज: जनपद के फरेंदा थाने में तैनात सीओ अनुज कुमार सिंह को फोन पर किसी ने धमकी दी. फोन करने वाले शख्स ने खुद को पीएमओ सचिव बताकर एक मामले में ग्राम प्रधान को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. साथ ही ऐसा न करने पर पद से हटाने तक की धमकी भी दे डाली. सीओ की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फरेन्दा सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने तहरीर में बताया कि पिछले 3-4 दिनों से पुरन्दरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम बहोरपुर से संबंधित सरकारी बैटरी के गुम होने की जांच पुलिस कर रही है. इस मामले में उनके पास दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन आए. फोन करने वाले शख्स ने खुद को पीएमओ का सचिव बताया. इसके साथ ही आदेश दिया कि इस मामले में प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. साथ ही कहा कि प्रधान को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

सीओ ने बताया कि बातचीत के दौरान शक होने पर वह फोन करने वाले के पद के बारे में पूछना शुरू किया। इस पर उसने उत्तेजित होकर कॉल काट दी. इसके बाद से उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है. सीओ फरेंदा ने यह जानकारी एसडीएम को दी. प्रकरण में फरेंदा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सीओ की तहरीर पर फोन करने वाले के खिलाफ मोबाइल नंबर के आधार पर धारा 419, 417, 170, 507 आईपीसी व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः महराजगंज में मां-बेटी और दो सगी बहनों की पोखरे में डूबने से मौत

ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता ने दलित किशोरी के साथ किया रेप, पीड़िता के पिता की हत्या का भी आरोप, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details