उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: मनरेगा की मजदूरी न मिलने पर पूर्व प्रधान ने की शिकायत, नाराज महिला रोजगार सेवक ने चप्पल से पीटा

महराजगंज में मनरेगा में मजदूरी कर रहे पूर्व प्रधान को महिला रोजगार सेवक ने शिकायत करने पर चप्पल से जमकर पीटा. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 1:28 PM IST

महिला रोजगार सेवक ने पूर्व प्रधान को चप्पल से पीटा.

महराजगंज:जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत भवन में मजदूरी का पैसा मांगने पर महिला रोजगार सेवक भड़क गई. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों और ग्राम पंचायत अधिकारी की मौजूदगी में पूर्व ग्राम प्रधान की चप्पल से जमकर पिटाई की. पूर्व प्रधान की चप्पलों से पिटाई होते देख वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पूर्व ग्राम प्रधान की चप्पल से पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


परतावल खंड विकास के बलुआ गांव के पंचायत भवन में सोमवार को बीडीओ के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी सुमन गुप्ता पहुंची थीं. यहां पंचायत भवन में गांव के मनरेगा मजदूरों ने अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि मनरेगा में उन्होंने काम किया था, लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. मनरेगा मजदूरों ने आरोप लगाया कि उनकी मजदूरी दूसरे लोगों के खाते में भेज दी गई है. वहीं, पूर्व प्रधान जयश्री यादव भी प्रधानी जाने के बाद मनरेगा का जॉब कार्ड बनवाकर मजदूरी करते हैं. उन्होंने सभी मजदूरों का बारी-बारी से बुलाकर उनका बयान दर्ज करने लगी. इस दौरान मनरेगा में काम करने वाले सैकड़ों मजदूरों की भीड़ जमा हो गई थी. मनरेगा मजदूरों में नाम आने के बाद पूर्व प्रधान जयश्री यादव ने भी अपनी शिकायत करने के लिए खड़े हुए थे. ग्राम पंचायत अधिकारी सुमन गुप्ता ने उनसे पूछा कि क्या आपने मजदूरी की है. पूर्व प्रधान ने कहा कि मजदूरी का उन्हें पैसा नहीं मिला है. मनरेगा मजदूरों का पैसा दूसरों के खाते में भेज दिया गया है.

इस दौरान वहां मौजूद महिला रोजगार सेवक स्नेहलता भड़क गईं. उन्होंने चप्पल उतार कर पूर्व प्रधान पर हमला बोल दिया. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधान को चप्पल से जमकर पिटाई की. ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्रामीणों की मदद से मामले को शांत कराया. पूर्व ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ भिटौली थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. भिटौली थाना के एसओ रामाज्ञा सिंह ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान जयश्री यादव की तहरीर पर महिला रोजगार सेवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें-Watch: हापुड़ में युवती ने चप्पलों से युवक का गाल किया लाल, ये थी वजह

यह भी पढ़ें-चार करोड़ की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, प्रॉपर्टी डीलर को नोटिस जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details