महाराजगंज:एसएसबी और नौतनवा पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान 90 ग्राम हेरोइन बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक बाइक और नेपाली नोट भी बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस तस्कर को जेल भेज मामले की जांच कर रही है.
नौतनवा क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने गुरुवार को इस पूरी घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बुधवार शाम एसएसबी और पुलिस की टीम सयुक्त रुप से बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 90 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह नेपाल से हेरोइन लेकर आ रहा था. इसके बाद मादक पादर्थ को सीमावर्ती क्षेत्रों में सप्लाई करना था. जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त सलमान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.