महराजगंज:जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र में बुधवार को एक निर्माणाधीन मकान का छत भर भराकर गिर गया. इस हादसे में कई मजदूर मलबे के नीच गिर गए. छत गिरने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ मजदूरों को बचाने में जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुदलापुर गांव में बुधवार को एक निर्माणाधीन मकान का छत लगाया जा रहा था. छत पर आधा दर्जन से अधिक मजदूर मिलकर काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक छत भर भराकर गिर गया. इस छत के मलबे में नीचे कई मजदूर दब गए. जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने लगे. देखते ही देखते चारों तरफ चीख पुकार मच गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया. साथ ही मौके पर एंबुलेंस के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पहुंच गई.
एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि एक छत लगाने के दौरान निर्माणाधीन छत गिरने की जानकारी मिली है.सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबे में दबे आधा दर्जन से अधिक मजदूरों को बाहर निकाला. इसके साथ ही मौके पर रेस्क्यू कर सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत और 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.