उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मकान की छत अचानक गिरी, 3 मजदूरों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल - maharajganj roof collapse

महराजगंज में एक निर्माणधीन मकान का छत (Maharajganj roof construction house collapsed) गिरने से 8 मजदूर मलबे के नीचे दब गए. इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ु

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 9:13 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 10:49 PM IST

डीएम ने बताया.

महराजगंज:जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र में बुधवार को एक निर्माणाधीन मकान का छत भर भराकर गिर गया. इस हादसे में कई मजदूर मलबे के नीच गिर गए. छत गिरने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ मजदूरों को बचाने में जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुदलापुर गांव में बुधवार को एक निर्माणाधीन मकान का छत लगाया जा रहा था. छत पर आधा दर्जन से अधिक मजदूर मिलकर काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक छत भर भराकर गिर गया. इस छत के मलबे में नीचे कई मजदूर दब गए. जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने लगे. देखते ही देखते चारों तरफ चीख पुकार मच गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया. साथ ही मौके पर एंबुलेंस के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पहुंच गई.

एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि एक छत लगाने के दौरान निर्माणाधीन छत गिरने की जानकारी मिली है.सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबे में दबे आधा दर्जन से अधिक मजदूरों को बाहर निकाला. इसके साथ ही मौके पर रेस्क्यू कर सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत और 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डीएम अनुनय झा ने बताया कि निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 3 मजदूरों की मौत हुई है. जबकि 5 लोग गंंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लि मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में मकान बनाने वाले ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें- स्कूल जा रही 11वीं की छात्रा के चेहरे पर मनचले ने फेंका एसिड, गंभीर रूप से झुलसी

यह भी पढ़ें- आरोपः भाभी पर आया दिल, पत्नी को छत से फेंक कर उतारा मौत के घाट

Last Updated : Dec 27, 2023, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details