महराजगंज: श्यामदेउरवा पुलिस, स्वाट और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार लोगों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब यह लग्जरी कारों को नेपाल बेचने की फिराक में थे. इनके कब्जे से पश्चिम बंगाल से चुराई गई तीन लग्जरी कारों को भी बरामद किया गया है. पकड़े गए चोर बेरोजगार हैं और अपनी जीविका चलाने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ वाहन चोर चोरी का वाहन लेकर गोरखपुर की तरफ से नेपाल जाने की फिराक में हैं. इसी सूचना पर पुलिस, स्वाट और एसओजी टीम ने परतावल चौराहे के पास घेराबंदी कर चेकिंग की. इस दौरान तीन चोरी की लग्जरी गाड़ियों के साथ चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सौरभ कुमार सिंह उर्फ अभिषेक (24) जिला सिवान व स्थायी निवासी बहुला मोती बाजार रानीगंज थाना बनबहाल पश्चिम बंगाल, दूसरे ने अपना नाम प्रिन्स कुमार सिंह (23) जनपद छपरा सारण, तीसरे ने अपना नाम राहुल कुमार सिंह (25) जनपद छपरा सारण और चौथे ने अपना नाम विनित कुमार सिंह जनपद छपरा सारण व अस्थायी पता रांची बताया.
सौरभ ने बताया कि पश्चिम बंगाल का रहने वाला सोनू गिरी ने उसे बेचने के लिए 8 गाड़ियां दी थीं. इसमें से कई गाड़ियों को उसने पश्चिम बंगाल व बिहार में बेच दिया. इन गाड़ियों को देवरिया व मऊ में 3 लाख 70 हजार रुपये में बंधक रख दिया था. सोनू गीरी पेशे से बिल्डर है और उसकी कम्पनी का नाम ड्रीम च्वाइस कम्पनी है. सोरभ ने बताया कि सोनू गिरी ने कहा कि गाड़ियों को जितना जल्दी हो सके नेपाल ले जाकर बेच दो. इसके बाद आज साथियों के साथ मऊ व देवरिया से गाड़ियों को लेकर नेपाल जा रहा था. आरोपियों ने बताया कि वे लोग बेरोजगार हैं और अपनी जीविका चलाने के लिए गाड़ियों को चोरी कर अलग-अलग राज्यों और नेपाल में बेचते थे.