महाराजगंजःजिले के फायर सर्विस में तैनात एक कांस्टेबल ने ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर ली. सिपाही के शव के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इसमें सिपाही ने अपनी बीमारी को सुसाइड का कारण बताया है. घटना से पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस और सदर सीओ अजय सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, गोरखपुर गीडा थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के रहने वाला संदीप यादव 2016 बैच के सिपाही था. वह महराजगंज फायर स्टेशन में तैनात था. उसकी ड्यूटी सदर थाना क्षेत्र के धनेवा धनेई स्थित फायर सर्विस सेंटर में लगी थी. बुधवार की रात वह कार्यालय में निगरानी ड्यूटी पर तैनात था. गुरुवार की सुबह बकरीद की ड्यूटी पर जाने के लिए जब कुछ साथी उसे बुलाने पहुंचे, तो वह कार्यालय के टेलीफोन ड्यूटी कक्ष में मृत पड़ा था. साथियों के शोर मचाने पर मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी यशवीर सिंह, फायर स्टेशन अधिकारी बीरसेन सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.