महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम लेदी में मंगलवार को दो बजे पांच साल की मासूम बच्ची की गांव के ही एक युवक ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह, सीओ निचलौल अनिरूद्ध कुमार और थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे. हत्या को लेकर गांव में आक्रोश देख पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खेल रही बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने आरोपित युवक की साइकिल पर अपना हाथ रख दिया था. बताया जा रहा है कि इस बात से नाराज होकर युवक घर से धारदार हथियार लाकर सरेआम बच्ची का गला रेतकर हत्या कर दी.
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि निचलौल थाना क्षेत्र लेदी गांव का युवक दीपक साइकिल खड़ा कर बैठा हुआ था. इसी दौरान गणेश की पांच साल की बिटिया रिमझिम खेलते हुए वहां पहुंच गई. रिमझिम साइकिल को छूने लगी. यह देख आरोपी युवक ने बच्ची को डांटकर भगा दिया. बच्ची खेलते हुए दोबारा साइकिल के पास पहुंच गई. बताया जा रहा है कि इसी से नाराज होकर युवक ने घर से बांका लाकर उसका गला रेत दिया. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.